भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ९ मई से १५ मई तक यानि ७ दिन तक राज्य में लगातार गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। लोगों को चैन की नींद थोड़ी मिल सकेगी।

राज्य में बौद्ध शहर सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ४४•६ डिग्री सेल्सियस।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ४०•५ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ४१•६ डिग्री सेल्सियस।