भुवनेश्वर, आजकल बढ़ी गर्मी का आलम यह है कि पूरी ओडिशा में भयंकर गर्मी पड़ रही है,ऐसा लगता है कि मानो आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं। सुबह ७ बजे से धूप निकलती है, दिन बढ़ने के साथ -साथ धूप ज्यादा कड़ी हो जाती है।
कल तटीय ओडिशा में कटक समेत अनेक हिस्सों में दोपहर में मध्यम आकार की बरसात हुई।थोड़ी देर के लिए गर्मी से थोड़ी राहत लोगों को मिली, लेकिन तत्पश्चात गर्मी जस की तस रही ।
भीषण गर्मी की वजह से चुनाव प्रचार अभियान ने तेज गति नहीं पकड़ी है।