भुवनेश्वर, राज्य में गर्मी ने भयंकर रुप धारण कर लिया है।बढती गर्मी का आलम यह है कि राज्य के दो शहर बौद्ध और बारिपदा ने एसिया में उंचाई हासिल की है। बौद्ध का नंबर गर्मी के मामले में एसिया में तीसरा तथा बारिपदा शहर का नंबर एसिया में चौथा रहा।

इन्हीं दो शहरों से अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि राज्य में गर्मी किस कदर छायी हुई है। राज्य के ३२ शहरों का तापमान ४० डिग्री सेल्सियस पार चला गया है।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी कल से यानि २१ अप्रैल से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। आगामी २५अप्रैल से फिर से एकबार तेज गर्मी पड़ेगी।
बौद्ध शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४४•३ डिग्री सेल्सियस,बारिपदा शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४४•२ डिग्री सेल्सियस।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ४२•६ डिग्री सेल्सियस तथा भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ४१•४ डिग्री सेल्सियस।