भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि पूरे राज्य में आज और कल यानि १९ अप्रैल और २० अप्रैल को भयंकर गर्मी पड़ेगी।इस भयंकर गर्मी का ज्यादा असर देखने को मिलेगा राज्य के १८ जिलों में।

ठीक इसी कारण से प्रशासन ने इन १८ जिलों के लोगों को सावधान रहने के लिए सलाह दी है। प्रशासन बोल रहा है कि बेवजह घर से दिन के समय बाहर नहीं निकलें।जरुरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें।
राज्य में १४ शहरों का सर्वाधिक तापमान रहा ४२ डिग्री सेल्सियस पार। भुवनेश्वर राज्य में सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ४३•६ डिग्री सेल्सियस। बौद्ध शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४३•५ डिग्री सेल्सियस।
राज्य के १४ शहरों का सर्वाधिक तापमान रहा ४२ डिग्री सेल्सियस पार।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ४१•४ डिग्री सेल्सियस।