१४.०४.२०२४ के शाम, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकाश द्वारा आयोजित “हमारे हनुमान” कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ ने बालाजी महाराज के दरबार को अपनी जयकारे, राम नाम जाप एवं अपने मधुर भजनो से स्वतंत्र भक्ति के साथ मदहोश किया। ११०० से भी अधिक भक्तो ने मिलकर संकट मोचन जी के श्री हनुमान चालीसा के पाठ करके मारवाड़ी युवा मंच कटक विकाश के इतिहास को पुनः गौरवान्वित किया।
ऐसे पावन अवसर पर उड़ीसा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष् युवा श्री पराग जी अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष् मुख्यालय श्री बजरंग लाल जी चिमनका, प्रांतीय उपाध्यक्ष(मंडल-१) युवा श्री साकेत जी अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति में मारवाड़ी युवा मंच कटक विकाश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष्य युवा गोपाल कृष्ण टीबड़ेवाल, सचिव युवा प्रतीक जलान, कोषाध्यक्ष युवा निशा मोड़ा की शपथ विधि प्रकिया भी पूर्ण करवाई।
इस पुरे कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के युवा सदस्यों ने अपने योगदान से भव्य आयोजन को काफी सरल बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान कटक की विभिन्न समाज में सेवा देने वाली संस्थाओं को एक जुट कर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा उमेश सिकारिया,युवा प्रीतम कुमार हलवासिया, युवा मनीष मोदी, युवा अभिषेक सांगनेरिया, युवा राजेश चौधरी, युवा रमेश अग्रवाल, युवा विवेक अग्रवाल, युवा रोहित अग्रवाल, युवा गोपाल कृष्ण टीबड़ेवाल, युवा सशांक पाटोदिया,युवा पवन पारीक, युवा सौरभ शाह, युवा , युवा प्रतीक जलान,युवा राकेश कुमार चौधरी, युवा यश कन्दोई, युवा आयुष भिमराजका, युवा अमन मोदी, युवा आदित्य अग्रवाल, युवा संजय मित्तल, युवा पवन अग्रवाल, युवा सी ए राजेश अग्रवाल, युवा विशाल सुंदरका, युवा विनीता अग्रवाल, युवा निशा मोड़ा, युवा जितेश अग्रवाल, युवा रुचि अग्रवाल, युवा रश्मी मित्तल, युवा सोनू मोदी, युवा मंजु चौधरी, युवा रिंकी सांगनेरिया, युवा पूनम सिकारिया, युवा यश चौधरी, युवा यश गनेरीवाल, युवा निखिल झुनझुनवाला, युवा उत्कर्ष सुखानी, युवा आयुष कश्यप एवं साखा के सभी सदस्यों ने अपने अपने किरदार को सुचारुरूप से पालन किये।
अंत में मारवाड़ी युवा मंच कटक विकाश के सदस्यों ने बजरंगबली जी के भक्तों को सादर सहित प्रसाद सेवन करवाया एवं यह आश्वासन दिया है की अगले वर्ष हमारे हनुमान का आयोजन और भी अधिक हर्षौल्लास के साथ होगा।

धन्यवाद
अध्यक्ष : गोपाल कृष्ण टीबड़ेवाल
सचिव : प्रतीक जलान
कोषाध्यक्ष : निशा मोड़ा
कटक विकाश शाखा
युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति