भुवनेश्वर, राज्य में गर्मी ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरु कर दिया है। दिन में तापमान आजकल उपर की ओर जाता दिखाई देता है। आम लोगों को बढ़ती गर्मी से ज्यादा परेशानी होती है। लोगों को बाहर निकल ने में डर लगता है।

राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल से यानि १७ अप्रैल से २० अप्रैल तक गर्मी और ज्यादा तेज होगी ।अभी हालात ऐसे हैं कि १८ शहरों का सर्वाधिक तापमान ४० डिग्री सेल्सियस पार चला गया है।
बारीपदा शहर राज्य में सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा, यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ४१•४ डिग्री सेल्सियस, नुआपड़ा का सर्वाधिक तापमान रहा ४१•२ डिग्री सेल्सियस। भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ४१•२ डिग्री सेल्सियस।