भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली। कहीं -कहीं मध्यम आकार की बारिश भी देखने को मिली।इस बेमौसम बरसात ने मौसम के मिजाज को काफी बदल दिया है। गर्मी का एहसास कम गया है।

राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १८ अप्रैल से राज्य में गर्मी की तादाद काफी जोर-शोर से बढ़ेगी।१८ अप्रैल को ही गर्मी राज्य में ४३ डिग्री तक जा सकती है।आज भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान ३७ डिग्री सेल्सियस तक जाने का आकलन किया गया है।इसी के आसपास कटक का सर्वाधिक तापमान रहने की संभावना दिखाई देरही है।