कटक: उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर “सनातनी हिंदू नव वर्ष 2081” एवं “चेत्र नवरात्र” का स्थानीय श्री श्याम बाबा मंदिर में धूम धाम सहित पालन किया गया। सम्मेलन कटक शाखा के अध्यक्ष दिनेश जोशी, सचिव सुभाष केडिया, समाज के वरिष्ठ श्री देवकीनंदन जी जोशी, जयराम जोशी, उपाध्यक्ष विनोद कांवटिया,राजकुमार सुल्तानिया,अशोक चौबे, पवन चौधरी एवं उपस्थित सम्मेलन के पदाधिकारियों, समाज बंधुओं ने सम्मेलन की तरफ से श्री गणेश जी,श्री राम दरबार, श्री जगन्नाथ महाप्रभु एवं श्रीश्याम बाबा को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात श्रीश्याम बाबा मंदिर में स्थित सभी देवताओं को माल्यार्पण किया गया एवं श्री श्याम बाबा की यथाशक्ति पूजन एवं आरती की गई और उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। तदुपरांत एक सभा का आयोजन किया गया,जिसमें सम्मेलन के अध्यक्ष श्री दिनेश जी जोशी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं सभी को हिन्दू नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा सनातनी परंपरा को कायम रखने का आग्रह किया,और चैत्र नवरात्रि की बधाई दी। सम्मेलन के सचिव सुभाष केडिया ने सभा का संचालन किया एवं उपस्थित बन्धुओं को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सम्मेलन कटक शाखा के वरिष्ठ सलाहकार मोहनलाल सिंधी, सत्यनारायण भरालेवाला,पूर्व अध्यक्ष सुरेश कमानी,उपाध्यक्ष कमल सिकरीया, राजेश अग्रवाल ने भी सभा में उपस्थित सदस्यों एवं समाज बंधुओं को हिंदू नववर्ष की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में अपने अपने विचार व्यक्त किए।

सम्मेलन के जनसंपर्क अधिकारी निर्मल पुर्वा ने सभा के अन्त में सभी को हिंदू नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ आयोजन को सफलीभूत करने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, समाज बन्धुओं एवं युवा पीढ़ी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस हिंदू नववर्ष के अवसर पर सांयकाल राष्ट्रीय विचार मंच, कटक द्वारा एक विशाल केसरिया निशान शोभायात्रा निकाली गईं। सैकड़ों केसरिया निशान शोभा यात्रियों के आगमन पर स्वागत अभिनंदन एवं सेवार्थ हेतु नया सड़क कटक पर शीतल पेय जल, चाय एवं फ्रुटी की व्यवस्था उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा द्वारा की गई। टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के कर्मठ कार्यकर्त्ताओं ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
इस आयोजन में सम्मेलन के उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, दीनबंधु खांडल,सरोज सुंदरका,दीन दयाल क्याल, माणकचन्द पुगलिया,मिडिया प्रभारी रविशंकर शर्मा,कमल अग्रवाल,मनोज विजयवर्गीय, विनोद अग्रवाल मुन्ना भाई,प्रकाश अग्रवाल, सुनील सांगानेरिया,सुरेंद्र वर्मा,सज्जन वर्मा,राजकुमार कमानी,पवन धानुका,सुभाष अग्रवाल,अनिल उदयपुरिया,तरुण चौधरी,राजेश शर्मा, तेजपाल धानुका,नवीन पुगलिया,जोगेंद्र अग्रवाल,विजय स़तुंका,सोनू कमानी गायत्री शर्मा सहित अनेक सदस्य एवं समाज बंधु उपस्थित थे ।