कटक,कल राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आयोजित विशाल हिन्दू नववर्ष समारोह में शामिल हुए समाज के विभिन्न वर्गों के लोग। केसरिया निशानयात्रा में भी अपार जनसमूह देखने को मिला। सैंकड़ों की संख्या में मातृशक्ति एवं पुरुष लोग निशान शोभायात्रा में शामिल हुए।

बड़ी सभा का आयोजन किया गया मारवाड़ी क्लब में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में। वहां सभा की अध्यक्षता किये मंच के सभापति नन्द किशोर जोशी ।मंच संचालन का कार्य किए जोएंट सेक्रेटरी विजय अग्रवाल।इनके साथ मंच संचालन में सहयोग दिये तेजपाल धानुका।प्रारंभ में सूचना दिए, अतिथियों को मंचासीन कराये तथा भगवान रामचन्द्र की आरती गाये कवि अनिल गोयनका।
सभा का शुभारंभ किया गया भाई प्रकाश हलवासिया द्वारा गणेश वंदना से।सभा में अतिथि थे स्तंभकार श्याम सुंदर पोद्दार, विशिष्ट समाजसेवी प्रहलाद खंडेलवाल। मुख्य वक्ता थे ओडिशा सुरक्षा सेना के चिफ अभिषेक जोशी।यूपिएमएस सेक्रेटरी सुभाष केडिया, यूपिएमएस सभापति दिनेश जोशी एवं साहित्यिका कौशल्या मोड़ा की गौरवमय उपस्थिती रही।
सभा में गौरवमय उपस्थिती रही समाजसेवी गोपाल बंसल, समाजसेवी सुरेश कमानी, समाजसेवी एवं अन्नपूर्णा गौशाला के सेक्रेटरी संजय अग्रवाल, समाजसेवी नीतीन मोदी , मंगराजपुर गौशाला के पूर्व प्रेसिडेंट कमल सीकरिया , मंगराजपुर गौशाला के सेक्रेटरी विष्णु कुमार सिंहानिया , अन्नपूर्णा गौशाला महिला समिति की प्रेसिडेंट पुष्पा अग्रवाल, बिमल कुमार सिंहानिया, बिनोद कांवटिया की गौरवशाली उपस्थिति रही ।सभा के अंत में धन्यवाद अर्पण किये मंच के कोषाध्यक्ष जोगिंदर अग्रवाल।
संपूर्ण कार्यक्रम को बड़ी सफलता दिलाने में मुख्य भूमिका में रहीं विशिष्ट समाजसेवी पूनम साहू, विशिष्ट समाजसेवी उषा लाडसरीया ।