कटक, आगामी ९ अप्रैल मंगलवार को राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आयोजित हिन्दू नववर्ष समारोह की केसरिया निशान यात्रा में ड्रेस कोड पर पिछली बैठक में चर्चा हुई और एक आम सहमति बनी।

इस बैठक में आम सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि मातृशक्ति लाल या केसरिया साड़ी में होंगी तथा पुरुष केसरिया निशान यात्री पीले कुर्ते में होंगे।इस पर विशेष ध्यान देने की बात है। कृपया सभी निशान यात्री मारवाड़ी क्लब में संध्या ४ बजे तक पहुंच जायें, जिससे समयानुसार निशान यात्रा निकल जाये ।