भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि पूरे राज्य में आगामी कल से यानि २ अप्रैल से तेज धूप देखने को मिलेगी।धूप सुबह से ही देखने को मिलेगी ,जो दिन बढ़ने के साथ -साथ बढ़ती हुई जायेगी।
कल भुवनेश्वर -कटक समेत राज्य के अनेक हिस्सों में आकाश मेघाच्छन्न रहा था,लगता था कि हल्की बारिश होगी , लेकिन हुई नहीं। लेकिन इसके प्रभाव से गर्मी जरुर थोड़ी कम महसूस हुई।
मालकानगिरि का सर्वाधिक तापमान रहा ३९•७ डिग्री सेल्सियस,रायगडा और झारसुगुड़ा का सर्वाधिक तापमान रहा ३८•६ डिग्री सेल्सियस। भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•२ डिग्री सेल्सियस तथा कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•६ डिग्री सेल्सियस।