लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद, बीजद ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छह और लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
सत्तारूढ़ पार्टी ने पुरी लोकसभा सीट से अरूप पटनायक, जाजपुर लोकसभा सीट से शर्मिष्ठा सेठी, जगतसिंहपुर से राजश्री मल्लिक, ढेंकनाल से अविनाश सामल, कंधमाल से अच्युतानंद सामंत और कटक से संतरूप मिश्रा को मैदान में उतारा है।
बीजद सांसद भर्तृहरि महताब के हाल ही में पार्टी से इस्तीफा देने के बाद, संतुप्त मिश्रा को प्रतिष्ठित कटक लोकसभा सीट के लिए चुना गया है।