बीजेपी ने रविवार को ओडिशा की 18 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
भगवा पार्टी ने जहां संबलपुर सीट से धर्मेंद्र प्रधान को मैदान में उतारा है, वहीं केंद्रपाड़ा से बैजयंत जय पांडा को मैदान में उतारा है। इसी तरह, पार्टी ने भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी, सुंदरगढ़ से जुएल ओराम, पुरी से संबित पात्रा और बालासोर से प्रताप सारंगी को मैदान में उतारा है।
ओडिशा में लोकसभा सीटों के लिए भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की विस्तृत सूची इस प्रकार है।
बरगढ़-प्रदीप पुरोहित
सुंदरगढ़- जुएल ओराम
संबलपुर-धर्मेंद्र प्रधान
क्योंझर – अनंत नायक
मयूरभंज – नबा चरण माझी
बालासोर – प्रताप सारंगी
भद्रक – अविमन्यु सेठी
ढेंकनाल – रूद्र नारायण पानी
बोलांगीर – संगीता कुमारी सिंह देव
कालाहांडी – मालविका केशरी देव
नबरंगपुर – बलभद्र माझी
केंद्रपाड़ा – बैजयंत पांडा
जगतसिंहपुर – विभू प्रसाद तराई
पुरी – संबित पात्रा
भुवनेश्वर – अपराजिता सारंगी
अस्का-अनीता शुभदर्शिनी
बरहामपुर – प्रदीप पाणिग्रही
कोरापुट – कालेराम माझी
https://www.facebook.com/share/p/sYPKwr3DJ6j2r5gn/?sfnsn=wiwspmo&mibextid=6aamW6