कटक : शुक्रवार की शाम ४ बजे से रात्रि १० बजे तक मारवाड़ी समुदाय के कटक शहर के सर्वपुरातन श्री गोपीनाथजी मंदिर में भगवान श्री गोपीनाथजी एवं देवी रुक्मिणी एवं राधा रानी के सानिध्य में हज़ारों की संख्या में उपस्थित भक्तों के साथ फूलों की होली का आनंद लिया गया ।
कार्यक्रम में सबसे बड़ी उपलब्धी यह रही कि मारवाड़ी समुदाय के नव युवा वर्ग के युवक एवं युवतियों में जबरजस्त उत्साह देखा गया । सैकड़ों की संख्या में उपस्थित १५ साल से लेकर २५ साल के बीच वाले युवाओं ने सुप्रसिद्ध भजन एवं धमाल गायक दीपक बाजोरिया , राहुल बाजोरिया , बजरंग चिमनका , निर्मल पुरवा , सोनु शर्मा आदि कलाकारों द्वारा प्रस्तुत धमाल वाले धुनों पर नाचते गाते हुए नज़र आए । यह इस बात का प्रतीत है कि नई पीढी भी भगवान के दरबार में पूरे जोश के साथ भजनों का आनंद लेने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है । हमारी सांस्कृतिक एवं सनातनी धरोहर युवा पीढी के हाथ में पूरी तरह सुरक्षित है ।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर ट्रस्ट के सज्जन केजरीवाल,किशन मोदी , सत्यनारायण अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,राधेश्याम मोदी ,रामकुमार सुल्तानिया , बिजय कमानी ने विभिन संस्थाओं से पधारे जैसे गणेशजी कंदोई , निरु मोदी , संजय शर्मा,बिनोद सरावगी , श्याम सुन्दर गुप्ता ,संजय अग्रवाल,हेमंत अग्रवाल , सुरेश भरालेवाला ,दीपक काजरिया ,विष्णु जोशी , मदनलाल कांवटिया आदि अनेक महानुभावों का स्वागत सत्कार किया एवं ठंडाई तथा गर्म पकौड़ी के साथ सायं के नास्ते का भी पूरा आनंद लिया । मंदिर कमिटि के बिजय कमानी,अशोक कमानी,एवं उनके सहयोगियों ने पूरे कार्यक्रम का श्री गोपीनाथजी मंदिर में फूलों की होली हर्षोउल्लास से मनाई गई ।
वृन्दावन के बिहारीजी मंदिर जैसा दॄश्य
कटक : शुक्रवार की शाम ४ बजे से रात्रि १० बजे तक मारवाड़ी समुदाय के कटक शहर के सर्वपुरातन श्री गोपीनाथजी मंदिर में भगवान श्री गोपीनाथजी एवं देवी रुक्मिणी एवं राधा रानी के सानिध्य में हज़ारों की संख्या में उपस्थित भक्तों के साथ फूलों की होली का आनंद लिया गया ।
कार्यक्रम में सबसे बड़ी उपलब्धी यह रही कि मारवाड़ी समुदाय के नव युवा वर्ग के युवक एवं युवतियों में जबरजस्त उत्साह देखा गया । सैकड़ों की संख्या में उपस्थित १५ साल से लेकर २५ साल के बीच वाले युवाओं ने सुप्रसिद्ध भजन एवं धमाल गायक दीपक बाजोरिया , राहुल बाजोरिया , बजरंग चिमनका , निर्मल पुरवा , सोनु शर्मा आदि कलाकारों द्वारा प्रस्तुत धमाल वाले धुनों पर नाचते गाते हुए नज़र आए । यह इस बात का प्रतीत है कि नई पीढी भी भगवान के दरबार में पूरे जोश के साथ भजनों का आनंद लेने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है । हमारी सांस्कृतिक एवं सनातनी धरोहर युवा पीढी के हाथ में पूरी तरह सुरक्षित है ।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर ट्रस्ट के सज्जन केजरीवाल,किशन मोदी , सत्यनारायण अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,राधेश्याम मोदी ,रामकुमार सुल्तानिया , बिजय कमानी ने विभिन संस्थाओं से पधारे जैसे गणेशजी कंदोई , निरु मोदी , संजय शर्मा,बिनोद सरावगी , श्याम सुन्दर गुप्ता ,संजय अग्रवाल,हेमंत अग्रवाल , सुरेश भरालेवाला ,दीपक काजरिया ,विष्णु जोशी , मदनलाल कांवटिया आदि अनेक महानुभावों का स्वागत सत्कार किया एवं ठंडाई तथा गर्म पकौड़ी के साथ सायं के नास्ते का भी पूरा आनंद लिया । मंदिर कमिटि के बिजय कमानी,अशोक कमानी,एवं उनके सहयोगियों ने पूरे कार्यक्रम का सञ्चालन बहुत ही सूंदर तरीके से किया हुआ था । बहुत ही सुंदर तरीके से किया हुआ था ।