कटक : श्री लखदातार प्रचार समिति मारवाड़ी पट्टी ,कटक के तीन दिवसीय श्री श्याम फागुण महोत्सव का कार्यक्रम बृहस्पतिवार की रात पट्टामुण्डाई से विशेष रूप से पधारे श्री सुखी संग परिवार के ८० से ज़्यादा पुरुष एवं महिलाओं के रंगारंग ढप एवं चंग के मनोरंजन के साथ समापन किया गया ।
श्री लखदातार प्रचार समिति, कटक की ओर से श्री रमन बागरिया ने बताया कि तीसरे एवं अंतिम दिन गुरुवार को शाम से ही लोगों का जाना -आना लगा हुआ था । रात्रि के ८ बजे श्री सुखी संग कार्यकर्ताओं के प्रोग्राम के शुरू होते ही पूरे मारवाड़ी क्लब प्रांगण में लोग नाचने कूदने लगे एवं माहौल पूरा फागुन महीने के होली कार्यक्रम जैसे लग रहा था ।
सी डी ए मारवाड़ी समाज से पधारे दीपक काजरिया , पपु शर्मा , मुन्ना सिंघल,कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी , कोषाध्यक्ष सुरेश भरालेवाला , किरण मोदी , राजकुमार सिंघानिया , मनोज नांगलिया , मारवाड़ी युवा मंच,कटक शाखा के बजरंग चिमनका,प्रकाश अग्रवाल , महिला समिति की ओर से गायत्री शर्मा,सविता अग्रवाल,संगीता चौबे ,तेरापंथ समाज की ओर से मोहन सिंघी , हनुमान सिंघी ,माहेश्वरी समाज की ओर से ललित झावर ,सत्यनारायण झावर , अशोक लढा , श्री गोपीनाथजी मंदिर समिति की ओर से महेश मोदी , सत्यनारायण भरालेवाला , अन्नपूर्णा गौशाला की ओर से संजय अग्रवाल,पपु सिकरिया एवं अन्य -अन्य अनेक संस्थाओं से पधारे ३००० से ज़्यादा लोगों को लखदातार प्रचार समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता एवं सचिव प्रदीप शर्मा ने अनेक धन्यवाद दिया ।
श्री सरत सांगानेरिया एवं मनोज उदयपुरिया , पवन सेन , अनिल बानपुरिया , अनिल कमानी ने पूरे कार्यक्रम में श्री गोपीनाथजी मंदिर ट्रस्ट के पाधिकारियों की उनके सेवा एवं उनके सहयोग के लिए विशेष रूप से विजय भाई कमानी एवं मनोज भाई मोदी को अनेक धन्यवाद किया ।
तक़रीबन ३००० से ज़्यादा लोगों ने श्री श्याम बाबा भंडारा प्रसाद का आनंद लिया एवं श्याम बाबा की बारस के उपलक्ष्य में आयोजित सवामणी प्रसाद का भी ३५० से ज़्यादा परिवारों में वितरण किया गया ।अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता सचिव प्रदप शर्मा वरिष्ठ सलाहकार किशन मोदी ने सभी दान दाताओं एवं कार्यकर्ताओं को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया ।