भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में आज भी लगातार बरसात जारी रहेगी। कहीं -कहीं मध्यम आकार की और कहीं -कहीं हल्की बारिश होगी ।इस लगातार कालबैशाखी जनित बरसात होने के कारण राज्य में तापमान में गिरावट देखी गई है।
गिरते तापमान का आलम यह है कि कई जगह तापमान लुढ़का और पहुंच गया २७ डिग्री सेल्सियस के नीचे। इसके अलावा कालबैशाखी जनित बरसात और नुकसान में शामिल हैं कई लोगों के कच्चे मकान ढह गये, अनेक पेड़ उखड़ गए,खेती बाड़ी को भी नुकसान पहुंचा।