बरगढ़ में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन (AAS) ओडिशा राज्य का राज्य अधिवेशन संपन्न
बरगढ़: अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन (AAS), ओडिशा राज्य का राज्य अधिवेशन आज बरगढ़ में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक, बरगढ़ की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य से पधारे विशेष आमंत्रित अतिथियों की सहभागिता ने अंतर्राज्यीय सहयोग, समन्वय एवं संगठनात्मक एकता को सुदृढ़ किया।
कार्यक्रम मे कटक ईकाई को अग्रसेन जन्ममहोत्सव एंव अनेक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यो के लिए विशिष्ट ईकाई सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कटक शाखा के ऊर्जावान अध्यक्ष महेंद्र जी द्वारा अत्यंत प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं रोचक ढंग से किया गया।इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, साथ ही केंद्रीय टीम से गणेश जी एवं आलोक जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन एवं विचारों ने संगठन को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान की।
अधिवेशन में बरगढ़, संबलपुर सहित ओडिशा के विभिन्न शहरों से सैकड़ों महिला सदस्यों की सक्रिय सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जो अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के महिला प्रकोष्ठ की बढ़ती शक्ति एवं सक्रिय भूमिका को दर्शाती है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बरगढ़ शाखा अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, AAS महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मधु जैन एवं उनकी संपूर्ण टीम को उत्कृष्ट आयोजन, स्नेहपूर्ण आतिथ्य एवं अनुकरणीय व्यवस्थाओं के लिए हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर AAS ओडिशा राज्य अध्यक्ष पवन सुल्तानिया ने कहा कि ऐसे आयोजन संगठन को और अधिक सशक्त, संगठित एवं समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

