
कटक, ऐतिहासिक, प्राचीन नगरी कटक में भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आज तृतीय दिवस है। दिन प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रोताओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रोतागण व्यासजी के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए बेसब्री से रोज इंतजार कर रहे हैं।
आज कथा प्रसंग में जडभरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र एवं नरसिंह अवतार की कथा है। बड़ा ही सुन्दर और मार्मिक प्रसंग है श्रोताओं के लिए।श्रोता गण जितनी बड़ी संख्या में आयेंगे, सबसे बड़ा लाभ भी पायेंगे।
भागवत के तीसरे दिन में आप सब भक्तों का स्वागत है,
भक्ति-भाव से भरा ये अवसर, हर मन को करता पावन है। हरि नाम की गंगा बहे, मिट जाए मन की हर उलझन, कथा-रस में डूबे रहें हम, यही प्रार्थना हर क्षण है।
हरि अनंत हरि कथा अनंता

