आज तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में शानदार, जानदार, भव्य सुंदरकांड महोत्सव,१९५० -२०२५ डायमंड जुबली साल नन्द किशोर जोशी, एक्जिक्यूटिव एडिटर क्रांति ओडिशा मीडिया १२ वीं कड़ी

आज तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में शानदार, जानदार, भव्य सुंदरकांड महोत्सव,१९५० -२०२५ डायमंड जुबली साल

नन्द किशोर जोशी, एक्जिक्यूटिव एडिटर क्रांति ओडिशा मीडिया
१२ वीं कड़ी

आज तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में पाठ प्रसंग है सुंदरकांड पाठ महोत्सव।आज पवनपुत्र हनुमान जी का भव्य सुंदरकांड पाठ महोत्सव पंडाल में सामूहिक पाठ संग आयोजित है। आयोजकों ने बड़ी सुंदर, भव्य व्यवस्था कर रखी है।

आज सुंदरकांड महोत्सव,पाठ प्रसंग के जजमान हैं दामोदर जी कौशल शर्मा। कौशल जी के सुपुत्र हर्षित ने आज जजमान के तौर पर पूजा पाठ करवाया है।

पिछले ७५ सालों में तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में श्रीरामचरितमानस नवान्हपारायण पाठ महोत्सव में जजमानों की एक विशिष्ट, समृद्धशाली परंपरा रही है।इसी परंपरा में समाज के विशिष्ट लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण सकारात्मक भूमिका बखूबी निभाई है।

आज पूर्व जजमानों में अधिकांश लोग गोलोक वासी हैं।उनको समाज नमन करता है।उनके द्वारा चलाई गई समृद्ध, वैभवशाली परंपरा को समाज आगे बढ़ा रहा है।

कुछ पूर्व जजमानों के नाम हैं नन्द किशोर केजरीवाल, वृद्धिचंद मोड़ा, गोबिंदराम मोड़ा,राधाकिशन भामी,बेणी प्रसाद क्याल,रतन केडिया ।उपर लिखित सारे जजमान स्वर्गीय हैं।

इनके अलावा पूर्व जजमान हैं गणेश प्रसाद कंदोइ,किशन लाल भरतीया, रघुनाथ क्याल, विश्वनाथ चौधरी, रघुनाथ अग्रवाल,संतोष सोंथालिया।ये जजमान साधारणतया पाठ के अंतिम दिन में अपने घर पर सभी भूदेवों के लिए, अपने स्वजनों के लिए रामायण प्रसाद की व्यवस्था किया करते थे।

इन जजमानों की तरफ से साधारणतया दैनिक पूजा का खर्च , अनेक समय भूदेवों को अंतिम दिन में दक्षिणा इत्यादि दिया जाता रहा है।पूरे ९ दिन के एक ही जजमान हुआ करते थे।

अभी व्यवस्था थोड़ी हटकर है। यहां हर दिन के अलग-अलग जजमान हैं। वे आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण, विशिष्ट भूमिका निभा रहे हैं।ऐसी व्यवस्था तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में पहली बार है। क्रमशः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *