कटक मारवाड़ी समाज -कटक एवं मारवाड़ी युवा मंच- कटक विकाश के संयुक्त उद्यम से एक छ: दिवसीय नेचुरल थेरेपी ट्रीटमेंट केम्प का आयोजन

कटक मारवाड़ी समाज एवं मारवाड़ी युवा मंच – कटक विकास के संयुक्त तत्वावधान में एक 6 दिवसीय नेचुरल थेरेपी ट्रीटमेंट कैंप का शुभ आरंभ हो चुका है। यह कैंप दिनांक 2 जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक मारवाड़ी क्लब के योगा हाल में चलेगा, जिसमें पंजीकरण एकल शुल्क मात्र 50 रुपये है। शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक रहेगा।

राजस्थान के हनुमानगढ़ से पधारे विशिष्ट चिकित्सक डॉ. देव राठौड़, डॉ. महेंद्र कुमार एवं डॉ. कैलाश सुराणा जी के निर्देशन में सभी प्रकार के रोगों का नैचुरल थेरेपी से इलाज किया जाएगा।

केम्प का उद्घाटन आज सुबह 10:30 बजे कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष संजय शर्मा , मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण टिबरेवाल , समाज के उपाध्यक्ष देवकीनंदन जोशी द्वारा गणेश वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। अशोक चौबे , किशन शर्मा , नंदकिशोर जोशी , रश्मि मित्तल जी, पिंकी मोड़ा , मिश्री मित्तल मनोज शर्मा , प्रीतम हलवाई , राजेश शर्मा , प्रेम पारीक , पवन चौधरी , जोगेंद्र अग्रवाल , राजेश कमानी आदि अनेक सदस्यगण इस अवसर पर उपस्थित थे ।

कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष संजय शर्मा ने सभी सदस्यों से निवेदन किया है कि शिविर की विशेषताओं और शिविर में उपलब्ध चिकित्सा पद्धति से समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों या सूचना पहुंचावें, ताकि अधिक से अधिक संख्या में पिड़ीत समाजबन्धु शिविर में पधारकर कैंप का लाभ उठाएं। कटक मारवाड़ी समाज अध्यक्ष संजयजी के नेतृत्व में समाहित में इस प्रकार के समाजोपयोगी आयोजन करता आया है एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *