मैंने अखिल भारत वर्षीय हिंदू महा सभा (सावरकर- सुभास ) का मंत्री मोहम्मद चांद को बनाया मेरे को उत्तर देना पड़ा एक मुसलमान को आपने हिंदू महासभा का मंत्री कैसे बना दिया जबकि हिंदू महा सभा सिर्फ हिंदुवों की संस्था है मैंने जवाब दिया क्या भारत में रहने वाले ९८ प्रतिशत मुसलमानो के पूर्वज हिंदू नहीं थे। भारत के मुसलमान समाज पर मस्जिद से लेकर सभी जगह। सैयद शेख मुगल पठान इन्ही का आधिपत्य है अन्य मुस्लिम लोगो को।
सैयद शेख मुगल पठान प्योर मुस्लिम नहीं मानते वे हिंदू से कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने है उनसे सैयद शेख मुगल पठान न तो शादी विवाहकर ब रोटी बेटी का रिस्ता कायम कर सकते है किसी मस्जिद का इमाम हिंदू से कन्वर्टेड मुस्लिम नहीं हो सकता तो हमारा हिंदू धर्म कहता है १०० पीढ़ी तक कि खून का असर नहीं जाता एक पीढ़ी २० वर्ष की मानी जाय तो २००० वर्ष में एक पीढ़ी का खून बदलेगा इस्लाम को उत्पन्न हुवे तो १४०० वर्ष हुवा है ये हिंदू से मुसलमान तो४०० वर्ष यानी २० पीढ़ी पहले हुवे है अभी भी इनका खून इनके हिंदू पूर्वजों का खून है यदि कोई मुसलमान यह लिख कर दे मेरे पूर्वज हिंदू थे तो उसको मैंने हिंदू महासभा का सदस्य बनाया।
हिंदू महासभा की सदस्यता उन लोगो के लिए खोल देनी चाहिए जिन्होंने यह स्वीकर किया उनके प्पूर्वज हिंदू थे उनको मुस्लिम समाज के सैयद। शेख मुगल पठान भी मारेंगे आप। भी मारेंगे यह ग़लत है मेरा उत्तर पाकर हिंदू महासभा ने भारतीयमुसलमानों के लिए सदस्यता के दरवाज़े खोल दिए.

