भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में आगामी २० मार्च तक लगातार कालबैशाखी जनित मुसीबत बनी रहेगी। करीब -करीब हररोज संध्या समय तेज हवा चलेगी,अंधड़ चलेगी तथा हल्की बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।
प्रशासन ने सभी कलेक्टरों को सावधान रहने की सलाह दी है। राज्य में बौद्ध शहर सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा, यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ३९•५ डिग्री सेल्सियस, संबलपुर और अंगुल शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३७•८ डिग्री सेल्सियस।