मारवाड़ी युवा उद्यमियों की आकांक्षा केप्रतीक श्री नंद लाल रुंगटा – इंजीनियर श्याम सुंदर पोद्दार संस्थापक अध्यक्ष लघु उद्योग भारती उड़ीसा

एक समय था भारत वर्ष के प्रथम दस उद्योग पतियों में ९ मारवाड़ी समाज से होते थे इसी लिए मारवाड़ी लोगो की लोग पैसा वाला समझते थे आज २०२५ में भारत के राष्ट्रीय मान चित्र पर एकदम बदल गई है प्रथम १० उद्योग पतियों में एक आध को छोड़ दे तोबाकी तीन प्रथम स्थानगुजराती भाइयो ने ल लिया है अंबानी अदानी के अलावा। दवाउद्योग में गुजराती उद्योग पति है। पंजाब का। हीरो ग्रुप। दक्षिण का अपोलो हॉस्पिटल इंफ़ोसिस ने अपना।

बिशेस स्थान बना लिया है मारवाड़ी समाज के उभरते हुवे उद्योगपति कई है पर उनमे अड़ानी अंबानी में बहुत लंबा अंतर है रुंगटा स्टील, इमामी सेंचुरी प्लाई रूपां लक्स उभरते हुवे मारवाड़ी प्रतिष्ठान है इमामी ने सीमेंट कारखाने को लगाया पर चला नहीं सका अस्पताल को बेच दिया इससे इनकी साख पर बहुत असर हुवा रुंगटा स्टील के नंदलाल रुंगटा ने प्रमाणित किया उनसे आसा की जासकती है एक दिन वे भी अदानी अंबानी की उचाई प्राप्त करेगे तीन पीढ़ियों से इनके परिवार में आयरन ओर माइन्स थी बीच में ऐसा समय आगया लोग।

नुकसान बर्दास्त नहीं कर सकते थे अपनी माइन्स बेच ने लगे नंदवाल जी रुंगटा ने उस कठिन समय में। रुंगटा माइन्स को ठीक से चलाया इस उद्योग के लोग आयरन ओर खरीदने वाले लोग।दाम तो बढ़ाते नहीं बल्कि कहते आप अपनी। बैलेंस शीट दिखाइये आपके नुकसान हो रहा है उस स्तिथि से उबर कर नंद लाल रुंगटा ने फॉरवर्ड इंटीग्रेशन रुंगटा स्टील का सफल निर्माण ही नहीं किया सारे भारत में रुंगटा स्टील का मार्केट भी बनाया शेयर मार्केट में भी। रुंगटा स्टील की अच्छी साख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *