डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट में वार्षिक समारोह बस्तानी का समापन

डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट में वार्षिक समारोह बस्तानी का समापन डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट, भुवनेश्वर में दो दिवसीय वार्षिक समारोह, बस्तानी “मस्ती से हस्ती बनने की कहानी” का समापन 16दिसंबर2025 को हुआ। स्कूल के प्रधानाचार्य, श्री बिपिन कुमार साहू ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और मेहमानों को वर्ष 2025 में छात्रों की उपलब्धियों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक और कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अरबिंद कुमार पाढ़ी जी उपस्थित थे।उन्होंने अपने वक्तव्य में बिजलीऔर पानी के सही इस्तेमाल और वृक्षारोपण पर ज़ोर दिया ।

स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रथ और आंचलिक निदेशक डॉ.केशव चंद्र सतपथी जी की उपस्थित ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया।दो दिवसीय कार्यक्रम में, छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत, नाटक आकर्षण का केंद्र थे। विभिन्न पाठ्यचर्या और पाठ्येतर क्षेत्रों में उच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस अवसर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। शानदार प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी उनकी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय के समारोह प्रभारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *