भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २१ मार्च तक राज्य में हल्की बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं। इसके फलस्वरुप आगामी २१ मार्च तक राज्य में २-४ डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट देखी जायेगी दिन के समय।

इसी १६ मार्च से २१ मार्च के बीच तटीय ओडिशा समेत राज्य के अनेक हिस्सों में कालबैशाखी जनित वर्षा के साथ -साथ कुछ नुकसान भी हो सकता है। बौद्ध सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ३९•८ डिग्री सेल्सियस।
कल भुवनेश्वर,कटक ,अंगुल,फुलबाणी,
दारिंगबाडि में दोपहर समय हल्की बारिश हुई थी।