भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी से उठा लघु चाप धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।यही लघु चाप अधिक सक्रिय होकर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण हिस्से में तूफान की शक्ल ले सकता है।

राज्य मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक राज्य का मौसम सुहावना रहेगा। मौसम विभाग तूफान के बारे में अभी भी आकलन संपूर्ण ठीक से कर नहीं पायी है। परसों तक यानि २७ नवंबर तक राज्य में आसन्न तूफान की स्थिति को लेकर चित्र स्पष्ट हो जायेगा।
वैसे आज सुबह हल्की ठंड महसूस हो रही थी पूरी ओडिशा में।अभी धूप निकल रखी है।कल हल्की गर्मी का एहसास हो रहा था।
