ओडिशा मौसम समाचार : २१ शहरों का तापमान १५ डिग्री के नीचे दारिंगबाडि साढ़े ८ डिग्री पर

भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के २१ शहरों का तापमान १५ डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है।बढ़ी ठंडी का आलम यह है कि ओडिशा की कश्मीर कहेजानी वाली दारिंगबाडि का निम्नतम तापमान साढ़े ८ डिग्री सेल्सियस पर चला गया है।

राज्य के चारों तरफ से शीतलहर के समाचार बराबर मिल रहे हैं। कोरापुट, कंधमाल, झारसुगुड़ा,अनगुल ,केंओझर, राउरकेला, कालाहांडी एरिया में भयंकर ठंड पड़ रही है।

राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी चार दिनों में राज्य में मौसम में कोई बदलाव के संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं।कटक का निम्नतम तापमान रहा १५•२ डिग्री सेल्सियस तथा भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा १५•५ डिग्री सेल्सियस। राउरकेला, भवानीपटना में ओस आधीरात पश्चात पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *