राजगांगपुर, राज्य सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की ओर से पूरे राज्य के सभी ब्लॉकों में मत्स्य एवं पशु संसाधन मेला का आयोजन किया जा रहा है. गत 24 अक्तूबर को भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इसका शुभारंभ किया था. इसी कड़ी में बुधवार को राजगांगपुर के वार्ड नंबर-7 स्थित श्री बीर प्रताप गोशाला में राजगांगपुर ब्लॉक की ओर से इस मेला का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओडिशा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भवानी शंकर भोई तथा राजगांगपुर विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का उपस्थित थे. अतिथियों ने फीता काट सरकारी योजनाओं से जुड़ने वाले पशुपालकों को सम्मानित करते अतिथि.
कर मेला का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि भवानी भोई ने कहा कि सरकार किसानों तथा अन्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पशु संसाधन विभाग के माध्यम से रोजगार के अनेक अवसर दे रही है. योजनाओं के लिए 70 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान कर रही है. इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक योजनाओं को पहुंचा उनका लाभ उठाने की बात कर रही है. सबको इसका फायदा उठाना चाहिए, राजगांगपुर विधायक राजन एक्का ने कहा कि बेराजगारी दूर करने को उठाया गया यह एक कदम है, जिसका कार्यक्रम में उपस्थित लोग. सभी को लाभ उठाना चाहिए, नौकरी की तलाश में भागने से अच्छा है, सरकार दी योजनाओं का लाभ उठा आगे बढ़ें. सरकार एक बार ही मदद करती है. इस अवसर को लाभ में बदलने की आवश्यकता है ना कि उसके गलत फायदा लेना. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक उन्नयन अधिकारी अक्षय कुमार बाग ने की. अन्य अतिथियों में राजगांगपुर तहसीलदार जगबंधु मल्लिक सांसद प्रतिनिधि राजन सोनी मंच पर मौजूद थे. मुख्य वक्ता जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार पाणिग्राही, जिला मत्स्य अधिकारी विवेक सोरेन, रोग नियंत्रण प्राणी चिकित्सा के उप निर्देशक दुर्गा प्रसाद दास ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले पशु चिकित्सा विभाग मात्र चिकित्सा तक सीमित था, लेकिन अब यह विभाग प्राणियों की सुरक्षा तथा विकास का काम भी कर रहा है. पिछले कुछ वर्षों में इस प्रकार का कार्यक्रम राज्य तथा जिला स्तर पर आयोजित होता था, लेकिन पहली बार ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रहा है. वक्ताओं ने गो पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन सहित अन्य विषयों पर सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक योजनाओं पर प्रकाश डाला. राजगांगपुर ब्लॉक पशु चिकित्सक सुनील दीक्षित ने धन्यवाद ज्ञापन किया, सरकारी योजनाओं से जुड़ने वाले सभी पशु पालकों को पुरस्कृत किया गया.
