भुवनेश्वर,इस साल की मानसून बरसात जाते ही धूप आजकल कड़ी निकलने लगी है। इसके फलस्वरुप तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी, गर्मी में बढ़ोतरी साफ नजर आ रही है।

उधर दूसरी तरफ राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की ओस पड़नी आरंभ हो गयी है आधीरात पश्चात। राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी सात दिन तक राज्य के रात्रिकालीन तापमान में कोई विशेष बदलाव के संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•४ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३३•४ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•४ डिग्री सेल्सियस।