कटक, ओडिशा स्वास्थ्य सेवा संघ द्वारा आयोजित मुफ्त एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र आज से विधिवत रुप से शुभारंभ होगया है स्थानीय मारवाड़ी हिंदी विद्यालय बालुबजार परिसर में।

उपरोक्त मुफ्त एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र दैनिक सोमवार से शनिवार सुबह आठ से नौ बजे तक खुला रहेगा स्कूल के नीचे तल में।आज से सुबह तीन चिकित्सकों ने चिकित्सा शुभारंभ की है।ये तीन चिकित्सक हैं सुधांशु साहु,पवन अग्रवाल और कुकुमीना दीदी।