भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज से लेकर अगले चार दिन तक अर्थात चार ओक्टोबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में लघुचापी बरसात हमें देखने को मिलेगी।

लघु चापी बरसात आज दोपहर से प्रारंभ भी हो गयी है।कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो इस बार की दुर्गा पूजा भीगी भीगी प्रतीत लगती है। वैसे भी राज्य मौसम विभाग ने आगामी ४ ओक्टोबर तक राज्य में लघु चापी बरसात होने की सूचना दी है।