भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २५ सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक लघुचाप सृष्टि होने की संभावना दिखाई देरही है। इसके फलस्वरुप तेज बारिश होने की भी संभावना दिखाई देरही है।

वैसे आज सुबह से ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह से कड़ी धूप निकल आई है। फलस्वरूप गर्मी भी तेज हो गई है।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•२ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•५ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•० डिग्री सेल्सियस।