कटक : कटक शहर के सबसे पुरातन मारवाड़ी समाज के कुछ प्रतिष्ठित परिवारों द्वारा स्थापित १३५ साल पुरातन श्री गोपीनाथजी मंदिर ट्रस्ट की एक मीटिंग शनिवार की शाम ७ बजे से श्री गोपीनाथजी मंदिर प्रांगण में श्रीमान सज्जन जी केजरीवाल की अध्यक्षतामें आयोजित की गई ।

मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री किशन मोदी ने मीटिंग की एजेंडा के तहत सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को बताया कि आगामी २२ मार्च शुक्रवार की शाम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में फूलों की होली का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है ।मंदिर के अनेक सदस्यों ने मंदिर के पिछले हिस्से में निर्माण कार्य हेतु २२ मार्च के फूलों की होली के कार्यक्रम को मंदिर के सामने हाल में एवं खुली छत पर आयोजित करने का प्रस्ताव दिया जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से पारित किया ।
मंदिर कमिटी के श्री विजय कमानी जो मंदिर के रोज़मर्रा के कार्यक्रम एवं अन्यान्य पर्व पर आयोजित कार्यक्रमों की देख रेख करते हैं ,कमिटी की तरफ से सभी सदस्यों से निर्धारित देय राशि कलेक्शन कर कार्यक्रम को सुचारु रूप से सम्पादित करने का कार्यभार सौंपा । इस कार्य में विजय कमानी के साथ अशोक कमानी , राज कुमार चिमनका , संतोष अग्रवाल , गोपाल अग्रवाल , सत्यनारायण भरालेवाला , श्रीराम कुमार सुल्तानिया आदि सदस्यों ने उनके साथ रहने का आश्वासन प्रदान किया ।ट्रस्ट के अध्यक्ष सज्जन केजीरवाल ,सचिव किशन मोदी कोषाध्यक्ष महेश मोदी कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा की देखभाल करेंगे ताकि हजारों की संख्या में आने वाले भक्त फूलों की होली कार्यक्रम का श्री गोपीनाथजी मंदिर प्रांगण में नाच गाने के साथ साथ चटपटे सुस्वादु व्यंजनों का भी आनंद उठा सकें । इस बात की जानकारी रहे कि सर्वपुरातन मंदिरों में कटक में सिर्फ श्री गोपनाथजी मंदिर में भगवान श्री कृष्णा के साथ साथ राधा एवं रुक्मणि दोनों विराजमान हैं जो इस होली उत्सव का प्रतिक है ।