कटक : श्री अग्रसेनजी महाराज का ५१७९ वा जन्म उत्सव समारोह समिति द्वारा श्री अग्रसेनजी महाराज की शोभा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां शहर के अनेक मारवाड़ी संगठनो के साथ जुड़ कर जोरदार की जा रही है ।

विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुवे समारोह समिति के को- चेयरमैन विसिष्ट समज सेवी विस्वनाथ चौधरी ने बताया की २२ सेप्टेम्बर सोमवार को श्री अग्रसेनजी महाराज की शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो बालू बाजार , मारवाड़ी पटी , चौधरी बाजार , जवल्लियपटी , माणिक घोष बाजार होते हुवे सभा स्थल तक पहुंचेगी ।
अन्यतम को- चेयरमैन महेन्दर अग्रवाल ने बताया की सभा स्थल पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया जायेगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में कवी सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा । शोभा यात्रा परिचालना समिति के मुख्य अनिल अग्रवाल ने बताया की २५० महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होंगी एवं २०० निशान भी शामिल होंगे । बजरंग चिमीनका ने बताया की शोभा यात्रा में सबसे आगे दो घोड़ो पर निशान लेकर सबसे आगे रहेंगे उसके बाद अनेक प्रकार के घंट एवं घड़ियाल एवं बजे गाजे रहेंगे । बिजय अग्रवाल ने बताया की शोभा यात्रा में १८ गोत्रों को १८ गोत्र के रूप में बच्चो की झांकी निकाली जाएगी ।
सभी महिलओं को पीले या लाल साड़ी पहन कर आने का अनुरोध किया गया है । प्रकाश ग्रवाल (छोटू ) ने बताया की सभी २५० महिलओं को चुनरी भी प्रदान की जाएगी । उन्होंने यह भी बताया की कलश यात्रा एवं निशान यात्रा सम्पूर्ण रूप से निशुल्कः की गयी है । कैलाश सांगानेरिया ने बताया शोभा यात्रा मारवाड़ी पटी पहुँचने के उपरांत श्री गोपीनाथजी मंदिर के सामने भगवान श्री अग्रसेनजी महाराज की कटक के सभी मारवाड़ी मंदिरो याथा श्री गोपीनाथजी मंदिर , श्री सत्यनारायण जी मंदिर , श्री गोविन्देव जी मंदिर , श्री रानी सती दादी मंदिर , एवं श्याम बाबा मंदिर द्वारा १०८ दीपक से मंदिरो के पुजारियों द्वारा सान्ध्य आरती का विषेस रूप से आयोजन किया गया है । सभा स्थल पर शोभा यात्रा पहुंचने के उपरांत संजय अग्रवाल एवं रिंकी अग्रवाल ने बताया की श्री अग्रसेन जी महाराज की ज्योत एवं धोक की व्यवस्था भी की गई है ।
अन्यतम को- चेयरमैन बिजय खंडेलवाल ने बताया २२ सितम्बर सोमवार की सुबह श्री गीता ज्ञान मंदिर में झंडा उत्तोलन का कार्यक्रम रखा गया है । उसके उपरांत बचो एवं महिलयो द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए है जो की दोपहर १ बजे तक चलेंगे । उसके उपरांत समस्त लोगो को अपील की गई है वे सब शोभा यात्रा में सम्मिलित हो ।
रमन बागरिया एवं सरत सांगानेरिया ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एवं कटक शहर में भाई चारे की भावना को ध्यान में रखते हुवे मारवाड़ी युवा मंच की कटक एवं कटक विकाश की शाखा, सी डी ए मारवाड़ी समाज , यू पी एम एस कटक शाखा , अनेक महिला समिति की सदस्यों के साथ मिलकर एकाधिक बैठके पिछले सफ्ता आयोजित के गयी है । उन्होंने बताया की इस हफ्ते कटक मारवाड़ी समाज , विप्र समाज , तेरापंथ जैन समाज , माहेश्वरी युवा समाज , सभी के साथ आयोजनको के साथ बैठक होना तय हुवा है । समारोह समिति के चेयरमैन नथमल चननि ने संतोष व्यक्त किया की इस बार श्री अग्रसेन जी महाराज का ५१७९ वा जन्म महोस्तव कार्यक्रम बहुत ही धूम धाम से मनाया जायेगा एवं सभी संस्थओं के सभी सदस्यों से ज़ोर सोर से भाग लेने की अपील की ।