अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में 14 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह के आयोजन के साथ ही हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। समारोह में संयुक्त सचिव श्री शेरशा सी. शेख मोहिद्दीन ने हिंदी पखवाड़े का औपचारिक उद्घाटन किया। इसके उपरांत संयुक्त सचिव राम सिंह ने भारत सरकार के कैबिनेट सचिव डॉ. टी.वी. सोमनाथन का हिंदी संदेश पढ़ा। इस अवसर पर उप महानिदेशक श्री आलोक कुमार वर्मा ने हिंदी दिवस 2025 के उपलक्ष्य में माननीय गृह मंत्री जी का संदेश प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उप महानिदेशक ने कहा कि राजभाषा हिंदी एक भाषा ही नहीं अपितु राष्ट्र के स्वाभिमान और सांस्कृतिक गौरव का विषय है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वो हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली विविध प्रतियोगिताओं में भाग लें। कार्यक्रम में मंत्रालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में दिनांक 14 सितंबर, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने हेतु हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने वाले प्रभागों/अनुभागों के साथ-साथ अधीनस्थ/संबद्ध कार्यालयों के लिए विगत कई वर्षों से राजभाषा चल शील्ड योजना शुरू की गयी है। इस वर्ष भी यह योजना मंत्रालय के प्रभागों/अनुभागों के साथ-साथ अधीनस्थ/संबद्ध कार्यालयों के लिए लागू है।
राजभाषा हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने वाले प्रभागों/अनुभागों/अधीनस्थ कार्यालयों को राजभाषा चल शील्ड से पुरस्कृत किया जाएगा ताकि मंत्रालय के प्रभागों/अनुभागों/अधीनस्थ कार्यालयों में हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने का बढ़ावा मिले, साथ ही राजभाषा हिंदी में कार्य हेतु सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल भी तैयार हो।