भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज सुबह से पूरी ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में लघुचापी बरसात जारी है। बंगाल की खाड़ी में सृष्टि हुए लघु चाप के प्रभाव से बरसात जारी है।

इस लघु चापी बरसात के प्रभाव के कारण गर्मी से त्रस्त लोगों को थोड़ी राहत मिली है। तापमान में गिरावट देखी जारही है। आगामी कल यानि १४ सितंबर को भी लघु चापी बरसात होने का आकलन किया गया है राज्य मौसम विभाग के द्वारा।
मछुआरों को आज और कल समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।