भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज सुबह से तटीय ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में लघुचापी बरसात जारी है। बरसात कभी हल्की और कभी मध्यम आकार की हो जाती है।
दक्षिण ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। राज्य में लगातार बारिश होते रहने के बावजूद अनेकों जिलों में २०% कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। लेकिन लघुचापी बरसात होते रहने के कारण बरसात की कमी पूरी होने के आसार नजर आ रहे हैं।

