संयुक्त अग्रसेन जन्मोत्सव की तैयारी हेतु प्रभावी सभा “भव्यता कि ओर कदम ” संपन्न

कटक, अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन कटक इकाई के आतिथ्य मे संयुक्त अग्रसेन जन्मोत्सव के सफल आयोजन हेतु एक भव्य सभा “भव्यता कि ओर कदम “का आयोजन मारवाड़ी हिन्दी विधालय मे सोमवार 25 तारीख को किया गया।

सभा में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ओडिशा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री नथमल चनानीजी ने अग्रसेन जी का एक बहुत सुन्दर भजन गाया,एंव अपने कटक के भाई चारे पर बहुत सुन्दर कविता सुना कर सब मन मोह लिया,संयुक्त रुप से अग्रसेन जन्मोत्सव पालन करने पर जोर देते हुए अपना पुर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया उन्होंने आव्हान किया की कटक की सभी संस्थाएँ मिलकर इस जन्मोत्सव को संयुक्त रूप से मनाएँ और इसे भव्यता प्रदान करें।

इसी क्रम में कटक इकाई के अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने भी इस समारोह को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए अपना सम्पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की।

अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कंडोई व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो पाए, परंतु उन्होंने अपने संदेश में कहा कि “संयुक्त रूप से अग्रसेन जन्मोत्सव मनाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है और अग्रवाल विकास ट्रस्ट इसमें पूर्ण सहयोग देगा।”
गीता ज्ञान मंदिर की सचिव संपत्ति मोडा ने अपने संबोधन में इस पहल की विशेष प्रशंसा करते हुए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।

अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन कटक इकाई के वरिष्ठ सलाहकार रमण बागड़िया ने सभा में उपस्थित सभी संस्थाओं को आश्वस्त किया कि इस अवसर पर एक भव्य और ऐतिहासिक रैली निकाली जाएगी।

सभा में विजय कमानी, स्वदेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, बजरंग चिमनका, संजय अग्रवाल, कैलाश प्रसाद संगनेरिया, पद्म भावसिंका, सज्जन अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और जन्मोत्सव को सफल बनाने का संकल्प दोहराया।

सभा के प्रारंभ में कटक इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल ने अपने स्वागत संबोधन में सभी सदस्यों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एंव बर्षा होने के बावजूद इतनी ज्यादा संख्या मे उपस्थिती पर खुशी व्यक्त की।

सभी सम्माननीय सदस्यगण एंव संस्था के कुछ सदस्य मिलकर एक कौर कमेटी (संचालन कमेटी)बनाने का प्रस्ताव सर्व सहमती और तालीयों की मधुर ध्वनी से पारित हुआ। बहुत जल्द-से-जल्द अगली सभा आयोजित कि जायेगी।

अंत में संस्था के उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल (छोटु) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रत्येक अग्रवाल परिवार को अपने शुभ कार्यों के दौरान अग्रसेन जी की मिलनी लेनी चाहिए और लेकर अग्रसेन धाम में अर्पित करनी चाहिए।

सभा तालीयों कि करतल ध्वनी एंव अग्रसेन जी के जयकारों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई । सभा को सफलतापूर्वक संचालन मे सलाहकार किशन मोदी, सरत सांगानेरिया,संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज नागंलिया,सचिव सचिन उदयपुरिया, रंजन पटवारी, उमेश सिकरिया, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सह सचिव आलोक अग्रवाल, संतोष बानपुरिया, श्यामसुंदर चौधरी, राज कुमार चुडीवाल, अनिल कमानी, बिजय मोदी ,पवन धानुका आदी और भी कई कर्मठ कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *