राष्ट्रीय विचार मंच ने मनाया स्वाधीनता दिवस समारोह

कटक, राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत, राष्ट्रीय रंग में रंगी राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय विचार मंच ने आज स्वाधीनता दिवस समारोह बडी धूमधाम से मनाया।बड़ी संख्या में राष्ट्रीय विचार मंच के पदाधिकारी, सदस्य गण उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय विचार मंच के सभापति नन्द किशोर जोशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया एवं भारत माता की जय , वंदेमातरम, जयहिंद के जोशीले, राष्ट्रप्रेम के नारों से वहां का वातावरण गूंज उठा।

क्रांति ओडिशा मीडिया के परिसर में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में बड़ी संख्या में माण्यगण्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन सेक्रेटरी विजय अग्रवाल,पीआरो अनिल गोयनका ने किया। कोषाध्यक्ष जोगिंदर अग्रवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।जोएंट सेक्रेटरी उषा लाडसरिया ,नीरु जोशी,उमा मित्तल, भीमसेन लाल , कौशल्या मोड़ा,शोभा अग्रवाल,खुशी मोदी ,दीन दयाल क्याल , पंडित जगदीश उपाध्याय की गौरवमय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास के कार्यकर्ताओं ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *