भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आजकल राज्य में लघु चाप जनित बरसात हो रही है। बंगाल की खाड़ी के संलग्न एरिया में खाड़ी से उठा लघुचाप सक्रिय है।
तटीय ओडिशा समेत पूरी ओडिशा के अधिकांश इलाकों में आजकल बरसात होरही है। बरसात कहीं -कहीं ज्यादा और कहीं -कहीं मध्यम आकार की हो रही है। बरसात बराबर होते रहने के कारण तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी गई है।
लोगों को बढ़ी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।लघु चाप जनित बरसात आगामी १९ अगस्त तक होगी ,ऐसा राज्य मौसम विभाग का मानना है।

