कटक, गौड़ीय मठ एवं मिशन के संस्थापक श्रील भक्ति सिद्धान्त सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद के 151 वें पावन अवतरण दिवस पर रौप्य नगरी कटक , के जवाहरलाल नेहरू इन्डोर स्टेडियम में , ओडिशा एवं आसपास के प्रान्तों से गौड़ीय समाज के वैष्णव सन्तों का एक उच्च स्तरीय समागम आयोजित किया गया ।

13 एवं 14 अगस्त ‘2025 तक चले इस दो दिवसीय समागम के समापन अवसर पर आज 14 अगस्त को सरसंघचालक एवं आर एस एस प्रमुख श्रीमोहन भागवत का मुख्य अतिथि के रुप में गौड़ीय सम्मेलन में पधारे ।

कटक मारवाड़ी समाज -कटक के अध्यक्ष संजय शर्मा ने शाल ओढ़ाकर सरसंघचालक मोहन भागवत का सम्मान किया । प्रतिबंधके में एक उर्जावान व कर्मठ कार्यकर्ता के रुप में मोहन भागवत ने संजय शर्मा को जनसमूह के मध्य में सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया एवं आशीर्वाद प्रदान किया ।

