कटक मारवाड़ी समाज -कटक के सत्र 2024-26 के लिए संजय शर्मा की अध्यक्षता के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में दि०- 10/8/25 को स्थानीय “मारवाड़ी क्लब” में आयोजित एक “वार्षिक साधारण जनसभा” का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। समाज के अध्यक्ष संजय शर्मा के साथ चेयरमेन गणेश प्रसाद कन्दोई, महासचिव शंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील जालान व अन्य उच्च पदाधिकारियों ने मंचासीन होकर सभा की कार्यवाही का सफलतापूर्वक संचालन किया।
चेयरमेन गणेश कन्दोई के आग्रह पर महासचिव शंकर गुप्ता ने संजय शर्मा की अध्यक्षता में विगत वर्ष में समाज द्वारा समाज हित में किए गये कार्यों का लेखा जोखा सभा के पटल पर सम्पूर्ण व्यवस्थित एवं विस्तारपूर्वक रखा। सभा में उपस्थित सदस्यों ने विपुल करतलध्वनि से समाज द्वारा किए गये कार्यों को सराहा व अनुमोदित किया । कोषाध्यक्ष सुनील कुमार जालान ने विगत वर्ष के आय – व्यय का ब्यौरा सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसे सभा ने आम सहमति से पारित कर दिया । गणेशजी ने सभा के समक्ष कुछ समाजहित के प्रस्ताव रखे ,यथा – मृतक के बारहवीं का भोज साधारण एवं आडम्बर-विहीन रुप से मनाना चाहिए तथा मृतक भोज का बहिष्कार करना चाहिए, दिपावली पर्व पर उपहार स्वरूप मिठाईयों का आदान- प्रदान बन्द हो, समधीयों की मिलनी चाँदी के चार रुपयों के बजाय कागज के चार रुपये ही देने चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि जब कोई चाँदी के चार रुपये लेगा ही नहीं तो यह प्रथा अपने आप बन्द हो जायेगी । समाज के संविधान में संशोधन के लिए एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया । यह समिति संविधान का गहन अध्ययन कर आवश्यक जनहित के सुझाव प्रदान करेगी ।
समाज के एक निजी एवं स्थाई भवन की चिर प्रतिक्षित आकांक्षा कि दिशा में मंच की ओर से समाज को आश्वश्त किया गया कि अतिशिघ्र ही समाज का अपना एक निजीभवन होगा एवं उस भवन में एक कम्युनिटी हाल तथा समाजोपयोगी निर्माण का कार्य किया जायेगा । सहसचिव प्रदीप शर्मा ने समाज की तथा समय की मांग के मद्देनजर वहां पर एक शादी के मण्डप के निर्माण का प्रस्ताव दिया तथा उक्त प्रस्ताव को सर्वसहमति से कार्यानुष्ठान के लिए स्वीकार किया गया । अविनाश खेमका ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की चिकित्सा व्यवस्था, मेधावान व होनहार बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था , रोजगार स्रजन एवं समाज के उपयुक्त पात्रों को रोजगार प्रदत्त करने की दिशा में ध्यान देने एवं उसे अमल में लाने पर जोर देने का प्रस्ताव दिया ।
समाज के युवा व उर्जावान अध्यक्ष संजय शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज समाज की मुख्य जरुरत है कि समाजके लोग ज्यादा से ज्यादा संख्यां में आपस में जुड़ें , हर कन्या के अभिभावक को चाहिए कि वे अपनी बच्चीयों की गतिविधियों पर नजर रखें तथा अपने बच्चों को संस्कारवान बनावें । आगे आपने कहा कि प्रस्तावित भवन मे रोजगार उपलब्ध करने की दिशा में रोजगारपरक निर्माण एवं व्यवस्था की जायेगी । समाज के पूर्ववत चल रहे स्थायी प्रकल्प आगे भी निर्बाध गति से चलते रहेंगे । स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नये आयाम समाज के समक्ष प्रस्तुत किए जायेंगे । मेगा हेल्थ चेकअप शिविर एवं रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। पैसों कभी के चलते जनहित का कोई कार्य बंद नहीं होगा, इस बात पर संजय शर्मा ने विशेष बल दिया ।
समाज के विभिन्न स्थाई प्रकल्पों में अपना समय, श्रमदान व अनुदान देनेवाले सभी सक्रिय व कर्मठ कार्यकर्ताओं की अध्यक्षजी भूरी-भूरी प्रसंशा की, उनको धन्यवाद ज्ञापन किया तथा भविषृय इसी तरह की उर्जा,समर्पण व सहयोग की आशा व्यक्त की ।
मंचासीन सभी पदाधिकारियों ने जनाकांक्षाओं की जिज्ञासा को बड़े ही शान्त एवं सुलझे हुए स्वर में उत्तर देकर संतुष्टि प्रदान की ।
आजकी सभा को सफलीभूत करने में देवकीनन्दन जोशी, नथमल चुनावी, गोपाल बन्सल, रामोतार भूत, संतोष सोंथालिया, सुरेश पोद्दार, नरेन्द्र मोदी, बिजय अग्रवाल, बिनोद सरावगी, जयराम जोशी, बंटू बथवाल, पदम भावसिंका, रविन्द्र अग्रवाल, शादीराम शर्मा ,कमल अग्रवाल – मुन्ना भाई, नथमल लाडसरिया, आदि अनेक वरिष्ठजन एवं पदाधिकारी तथा मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष चंदन बथवाल,बजरंग चिमनका, किशोर आचार्य, प्रकाश अग्रवाल (छोटू), पवन सैन, ईश्वर शर्मा,पींटू शर्मा, मोहनलाल उपाध्याय, निर्मल पूर्वा ओमप्रकाश शर्मा,राजू सुल्तानीया,राजू कमानी, प्रेम पारिक, किशन शर्मा , मनोज शर्मा, अशोक चौबे, आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। सभा के अन्त मे दिनेश जोशी ने उपस्थित जनों को साधारण सभा में भागीदारी करने व स्वस्थ्य वातावरण में सकारात्मक चर्चा के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया एवं भविष्य में भी सकारात्मक सहयोग की आशा व्यक्त की । सभा के अन्त सभी उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक प्रसाद सेवन कर सामाजिक सौहार्द्र की मिशाल प्रस्तुत की ।

