अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के विस्तार को मिला नया आयाम: अमेरिका के डलास में बने 5 नए सदस्य

डलास (टेक्सास, अमेरिका), अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन कटक ईकाई के वरिष्ठ सलाहकार रमन बगड़िया ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान संगठन के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने टेक्सास राज्य के डलास शहर में बसे प्रवासी भारतीयों को प्रेरित कर सम्मेलन से जोड़ने में सफलता प्राप्त की, जिसके परिणामस्वरूप 5 नए सदस्य सम्मेलन से जुड़े।

नवगठित सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं:

1.अशोक कुमार अग्रवाल

2.भरत कुमार अग्रवाल

3 सुरेश कुमार अग्रवाल

4.अभय कुमार अग्रवाल

5 सुनील कुमार अग्रवाल

श्री बगड़िया ने विश्वास जताया कि शीघ्र ही टेक्सास में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की एक नई इकाई का गठन किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि उस इकाई की शपथग्रहण समारोह में कटक इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल तथा कार्यकारी अध्यक्ष मनोज नांगलिया को विशेष रूप से आमंत्रित कर समारोह की गरिमा बढ़ाई जाएगी।

कटक इकाई की ओर से रमन बगड़िया को उनके उल्लेखनीय प्रयासों हेतु हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। साथ ही, नवगठित टीम को संगठन के विकास और मजबूती हेतु हरसंभव सहयोग प्रदान करने की घोषणा की गई।

अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के लिए यह कदम न केवल वैश्विक स्तर पर संगठन के प्रभाव को बढ़ाता है, बल्कि प्रवासी भारतीयों के साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक संबंधों को भी और सुदृढ़ करता है।

यह सूचना हमे महेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, कटक ने प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *