कटक, दिनांक 29 जुलाई 2025 को मारवाड़ी युवा मंच, कटक विकास की एक सामान्य बोर्ड बैठक का सफल आयोजन किया गया, जिसमें नारी शक्ति एवं युवा शक्ति की सक्रिय भागीदारी रही। बैठक में मंच के आगामी कार्यक्रमों जैसे सायक्लोथॉन, स्वतंत्रता दिवस समारोह आदि को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं की गईं और योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक के उपरांत, नारी शक्ति को समर्पित हरियाली तीज का उल्लासपूर्ण उत्सव भी मनाया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने पारंपरिक भावनाओं से परिपूर्ण होकर उत्सव में भाग लिया। मनोरंजन के लिए हाउजी जैसे रोचक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को उपहार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस खास अवसर पर मंच की सभी महिला सदस्यों को तीज उपहार भी भेंट किए गए, जिससे सभी के चेहरे पर प्रसन्नता झलकती रही। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट रात्रिभोज के साथ हुआ, जहां सभी ने साथ मिलकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
यह आयोजन न केवल संगठन की एकता और सौहार्द को दर्शाता है, बल्कि इस बात का प्रमाण भी है कि जब नारी शक्ति और युवा शक्ति साथ मिलती हैं, तो हर कार्य सफल और यादगार बनता है। ऐसे आयोजन हर संस्था में होते रहने चाहिए ताकि सदस्यों के बीच आपसी संबंध प्रगाढ़ हों और सभी आनंदपूर्वक जुड़ाव महसूस करें।
यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी निखिल झुनझुनवालाने दी ।

