भुवनेश्वर,आज सुबह से कटक समेत तटीय ओडिशा के अनेक हिस्सों में बूंदाबांदी १० बजे तक होती रही थी।१० बजे पश्चात बरसात बंद हो गयी है। जुलाई में सुंदरगढ़ जिले में ज्यादा बरसात हुई है एवं पुरी जिले में कम बरसात हुई है।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १२ अगस्त तक राज्य में
विशेष बरसात की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।कल कटक में दिन भर हल्की या मध्यम आकार की बरसात देखी गई है। भुवनेश्वर में ३७•४ मिलीमीटर बारिश हुई थी।

