राजगांगपुर, क्रांति ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिला प्रतिनिधि देवब्रत मित्रा को राजगांगपुर के पूर्व पार्षद प्रेम प्रकाश ने खुले आम धमकी दी है। श्री मित्रा ७ सालों से संवाददाता रूप में कार्यरत हैं। रिपोर्टिंग को अपना पेशा और नशा मान कर श्री मित्रा सालों से राजगांगपुर एवं सुंदरगढ़ जिले के अनेक खबरें प्रकाशित करते आ रहे है।
राजगांगपुर म्युनिसिपालिटी संबंधित एक खबर प्राप्त करने श्री मित्रा जब म्युनिसिपालिटी कार्यालय पहुंचे तब वहां उपस्थित एक पूर्व पार्षद प्रेम प्रकाश ने उन्हें रोक कर उन्हें खुलेआम धमकी दी । प्रेम प्रकाश ने श्री मित्रा को धमकी देते हुए असभ्यता का प्रदर्शन किया और असभ्य भाषा का भी ।
इस घटना पर म्युनिसिपालिटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्ण चंद्र राउत समेत अनेक बुद्धिजीवियों ने कठोर निंदा की है। श्री मित्रा ने इस विषय पर स्थानीय थाने में सूचना दी है तथा प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। श्री मित्रा ने कहा कि यह पूरी घटना म्युनिसिपालिटी के सीसीटीवी में कैद है, ओर इस पर जल्द प्रशासन जांच कर मुझे न्याय प्रदान करे ।
क्रांति ओड़िशा के एक कार्यरत संवाददाता को धमकी देने की घटना पर मुख्य संपादक अभिषेक जोशी ने कहा कि इस घटना को सुंदरगढ़ जिला प्रशासन गंभीर रूप से लेते हुए दोषी पर कार्यानुष्ठान ले।

