भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी से उठे लघुचाप का असर खत्म होने को आया । इसके उपरांत राज्य में धीरे धीरे लघुचापी बरसात का असर कम हो रहा है।आज से राज्य में बरसात की तादाद में कमी आयेगी।
इसके बाद मानसून जनित हल्की बारिश देखने को मिलेगी।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३१•२ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•० डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा २६•७ डिग्री सेल्सियस।

