भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि लघु चाप के प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में कल मध्यम आकार की ,बड़े आकार की बरसात हुई थी।आज भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की, मध्यम आकार की , तेज बारिश की संभावना दिखाई देरही है विभिन्न जगहों पर।
राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १९ जुलाई तक राज्य में तेज बारिश की संभावना दिखाई देरही है। इसके अलावा आगामी २०-२१ जुलाई को भी बरसात की संभावना दिखाई देरही है।
आज सुबह से भुवनेश्वर -कटक ट्विन सिटि में हल्की धूप निकल आई है।

