लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला सोमवार, 23 जून, 2025 को मुंबई, महाराष्ट्र में संसद और राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के विधायी निकायों की प्राक्कलन समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। माननीय लोक सभा अध्यक्ष संसद की प्राक्कलन समिति की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी करेंगे।
महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री, देवेंद्र फडणवीस; महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार; महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति, प्रो. राम शंकर शिंदे; महाराष्ट्र विधान सभा के अध्यक्ष, राहुल नार्वेकर; और भारत की संसद की प्राक्कलन समिति के सभापति, डॉ. संजय जायसवाल उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
महाराष्ट्र विधानमंडल की प्राक्कलन समिति के सभापति, अर्जुन पंडितराव खोतकर स्वागत भाषण देंगे तथा महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति, डॉ. नीलम गोरहे उद्घाटन सत्र के दौरान धन्यवाद ज्ञापित करेंगी। भारत की संसद तथा राज्यों /संघ राज्य क्षेत्रों के विधायी निकायों की प्राक्कलन समितियों के सभापति एवं सदस्य; महाराष्ट्र विधानमंडल के सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस सत्र में भाग लेंगे।
इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान, भारत की संसद तथा राज्यों /संघ राज्य क्षेत्रों के विधायी निकायों की प्राक्कलन समितियों के सभापति एवं सदस्य निम्नलिखित विषय पर विचार-विमर्श करेंगे:
‘प्रशासन में दक्षता तथा मितव्ययिता सुनिश्चित करने के लिए बजट प्राक्कलनों की प्रभावी निगरानी तथा समीक्षा में प्राक्कलन समिति की भूमिका’
महाराष्ट्र के राज्यपाल, सी.पी. राधाकृष्णन मंगलवार, 24 जून, 2025 को सम्मेलन सम्पन्न होने के अवसर पर समापन भाषण देंगे। लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला; राज्य सभा के उपसभापति, हरिवंश; भारत की संसद की प्राक्कलन समिति के सभापति, संजय जायसवाल और महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता, अंबादास दानवे समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
महाराष्ट्र विधान सभा के उपाध्यक्ष,अण्णा दादू बनसोडे सम्मेलन के समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

