भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आजकल राज्य में मानसून बरसात सक्रिय है ।आज राज्य के १८ जिलों में बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है। लेकिन ट्विन सिटि में धूप निकल रखी है।

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•८ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•२ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३३•० डिग्री सेल्सियस।

